रूपाली गांगुली का जीवन परिचय | Rupali Ganguly Biography in Hindi

रूपाली गांगुली एक भारतीय अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी टीवी सीरियल में दिखाई देती है। उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

नाम:-रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
व्यवसाय/पेशा:-अभिनेत्री
जन्म तारीख:-5 अप्रैल 1977
उम्र:-47 साल (2024 तक)
जन्म स्थान:-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
राशि:-मेष राशि
नागरिकता:-भारतीय
धर्म:-हिंदू धर्म
जाति (Caste):-बंगाली

शिक्षा और योग्यता (Education & qualification)

स्कूल:-ज्ञात नही
कॉलेज:-ज्ञात नही
शैक्षिक योग्यता:-होटल मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):-5 फीट 9 इंच (लगभग)
वज़न (Weight):-57 किलोग्राम (लगभग)
आंखों का रंग:-गहरा भूरा
बालों का रंग:-काला

परिवार (Family)

माता-पिता और भाई-बहन (Parents and siblings)

रूपाली गांगुली दिवंगत निर्देशक और पटकथा लेखक अनिल गांगुली की बेटी हैं। उनकी मां के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके भाई विजय गांगुली एक अभिनेता और निर्माता हैं।

वैवाहिक स्थिति, प्रेम सम्बंध, बच्चे (Marital status, Affair, children)

वैवाहिक स्थिति:-विवाहित
बॉयफ्रेंड/प्रेमी:-अश्विन के वर्मा (बिजनेसमैन)
पति का नाम:-अश्विन के वर्मा (बिजनेसमैन)
शादी की तारीख:-13 फरवरी 2013
बच्चे:-बेटा: रुद्रांश (जन्म 25 अगस्त 2015 को)

कैरियर (Career)

फिल्म (Film)

रूपाली गांगुली ने अपने अभिनय की शुरुआत सात साल की उम्र में 1985 में अपने पिता की फिल्म साहेब से की थी। उसके बाद वह 1990 में बंगाली फिल्म बलिदान में दिखाई दी थी, उस समय उनकी उम्र लगभग 12 साल थी। वह 1996 में मिथुन चक्रवर्ती स्टारर हिंदी फिल्म अंगारा में दिखाई दी थी, जिसमे उन्होंने गुलाबी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 1997 में गोविंदा स्टारर हिंदी फिल्म दो आंखें बारह हाथ में नीता दयाराम की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने 2006 में फिल्म Premante Inthe से तेलुगु फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में उन्होंने लीजी की भूमिका निभाई थी। वह 2008 में बंगाली फिल्म इति में श्रेया की भूमिका में दिखाई दी थी। उन्होंने 2011 में हिंदी फिल्म सतरंगी पैराशूट में सुमित्रा शर्मा की भूमिका निभाई थी।

टेलीविजन (Television)

रूपाली गांगुली ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। उसके बाद वह दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी…तेरी मेरी कहानी, संजीवनी: ए मेडिकल बून और भाभी आदि जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दी थी।

वह 2004 से 2006 तक सहारा वन के हिंदी टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई में मनीषा साराभाई/मोनिशा की मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी। तथा इस टीवी सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। उसके बाद वह कहानी घर घर की, काव्यांजलि और इस बॉस जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दी थी।

उन्होंने नवंबर 2006 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था, जहा वह दसवें सप्ताह में बाहर हो गईं थी। वह 2008 में NDTV इमेजिन के टीवी सीरियल एक पैकेट उम्मीद में सुजाता की भूमिका में दिखाई दी थी। उसी वर्ष वह रियलिटी टीवी शो जरा नचके दिखा सीजन 1 में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दी थी।

2009 में उन्होंने स्टंट रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। उसी वर्ष वह जी टीवी के सीरियल आपकी अंतरा में अनुराधा राय की भूमिका में नजर आई थी। उसके बाद उन्होंने 2010 किचन चैंपियन 2 और मीठी चूरी नंबर 1 जैसे रियलिटी शो में भी एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। उसी वर्ष वह स्टार प्लस के टीवी सीरियल बा बहु और बेबी में रेखा शर्मा की भूमिका में दिखाई दी थी।

उसके बाद वह अदालत और परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आई थी। 2020 में उन्होंने लगभग सात साल के बाद स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की थी। इस टीवी सीरियल में उन्होंने अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाई थी।

वेब सीरीज (Web Series)

रूपाली गांगुली ने 2017 में डिज्नी+हॉटस्टार के वेब शो साराभाई v/s साराभाई टेक 2 से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमे उन्होंने मनीषा साराभाई/मोनिशा की मुख्य भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह 2022 में डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज अनुपमा: नमस्ते अमेरिका में अनुपमा की मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी।

राजनीतिक करियर (Political career)

रूपाली गांगुली ने 1 मई 2024 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

अवार्ड्स (Awards)

साल/वर्ष (Year)अवार्ड (Award)फिल्म/वेब सीरीज/टीवी सीरियलश्रेणी (Category)
2022इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्सअनुपमाबेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर)
2023इंडियन टेली अवार्ड्सअनुपमाबेस्ट ऑनस्क्रीन कपल (गौरव खन्ना के साथ)
2023इंडियन टेली अवार्ड्सअनुपमाबेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीड रोल
2023आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्सअनुपमाआइकोनिक बेस्ट एक्ट्रेस
2024आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्सअनुपमाआइकोनिक बेस्ट एक्ट्रेस
2024पिंकविला स्क्रीन और स्टाइल आइकन अवार्ड्सअनुपमाबेस्ट एक्ट्रेस – TV
2024बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉनमोस्ट स्टाइलिश टीवी एक्टर ऑफ द इयर – फीमेल

मनपसंद चीज़े (Favorite things)

अभिनेता:अमिताभ बच्चन
शौक:यात्रा और स्विमिंग
खाना:आलू पराठा
रंग:नीला
डेस्टिनेशन:लंदन

रूपाली गांगुली से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Rupali Ganguly)

  • रूपाली गांगुली का जन्म और पालन पोषण कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
  • उनका छोटी उम्र से ही अभिनय की ओर झुकाव था और अभिनेत्री बनने की इच्छा रखती थी। कॉलेज में वह थिएटर ग्रुप में शामिल हो गई थी और ड्रामा में अभिनय करती थी।
  • उनके दोस्त और परिवार वाले उन्हें प्यार से रूपा या रुप्स बुलाते है।
  • वह एक डॉग लवर है।
  • उनकी भगवान गणेश जी में गहरी आस्था है।