रुसलान मुमताज का जीवन परिचय | Ruslaan Mumtaz Biography in Hindi

रुसलान मुमताज एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। उन्होंने 2007 में MP3: मेरा पहला पहला प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह बालिका वधु और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे कई टीवी सीरियल में भी दिखाई दिए है।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

नाम (Name):-रुसलान मुमताज (Ruslaan Mumtaz)
उपनाम (Nickname):-रुसलान
व्यवसाय/पेशा (Profession):-अभिनेता
जन्म तारीख (Date of Birth):-2 अगस्त 1982
उम्र (Age):-42 साल (2024 तक)
जन्म स्थान (Birthplace):-वाडुज, लिकटेंस्टीन
राशि (Zodiac sign):-सिंह
नागरिकता (Nationality):-भारतीय
धर्म (Religion):-इस्लाम

शिक्षा और योग्यता (Education & qualification)

स्कूल (School):-ज्ञात नहीं
कॉलेज (College):-ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता:-ज्ञात नहीं

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):- 5’8″ (लगभग)

वज़न (Weight):- 78 किलोग्राम (लगभग)

आंखों का रंग:- भूरा

बालों का रंग:- काला

परिवार (Family)

माता-पिता और भाई-बहन

उनके पिता का नाम साजिद मुमताज़ है और उनकी मां का नाम अंजना मुमताज़ है।

वैवाहिक स्थिति, प्रेम सम्बंध, बच्चे (Marital status, Affair, children)

वैवाहिक स्थिति:-विवाहित
गर्लफ्रेंड/प्रेमी:-साशा आगा (अभिनेत्री)
निराली मेहता (मैनेजर)
पत्नी का नाम:-निराली मेहता (मैनेजर)
बच्चे:-ज्ञात नही

करियर (Career)

फिल्म (Film)

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत में 2007 में हिंदी फिल्म MP3: मेरा पहला पहला प्यार से थी, जिसमे उन्होंने रोहन सूद की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह तेरी संग, जाने कहाँ से आई है, डेंजरस इश्क, आई डोंट लव यू, खेल तो अब शुरू होगा, जबरिया जोड़ी, ये साली आशिकी, नमस्ते वहाला, अजय वर्धन और धाक जैसी कई फिल्मों मे दिखाई दिए थे।

टेलीविजन (Television)

उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2013 में हिंदी टीवी सीरियल कहता है दिल जी ले ज़रा से की थी, जिसमे उन्होंने ध्रुव गोयल की मुख्य भूमिका निभाई थी। वह 2016 में कलर्स टीवी के सीरियल बालिका वधु में कृष मल्होत्रा की मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

उसके बाद वह मैं मायके चली जाउंगी, तुम देखते रहियो और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे। वह टीवी शो एनकाउंटर, ये है आशिकी, MTV बिग F और लाल इश्क में एपीसोडिक भुमिका में दिखाई दिए थे।

वेब सीरीज (Web Series)

उन्होंने 2018 में जियो सिनेमा की वेब सीरीज जख्मी से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमे उन्होंने रोहन की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह A.I.SHA माई वर्चुअल गर्लफ्रेंड और ग्यारह दिन – चुस्की जिंदगी की जैसी कई वेब सीरीज में दिखाई दिए थे।

मनपसंद चीज़े (Favorite things)

  • अभिनेता: सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन
  • अभिनेत्री: जैकलीन फर्नांडीज
  • खाना: पिज़्ज़ा, सीक कबाब, मिष्टी दोई और चॉकलेट फोंडेंट

रुसलान मुमताज से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Ruslaan Mumtaz)

  • रूसलान मुमताज का जन्म वाडुज, लिकटेंस्टीन में हुआ था।
  • वह 2024 में शॉर्ट फिल्म कथाकार में दिखाई दिए थे।
  • अभिनय से पहले उन्होंने श्यामक डावर डांस ग्रुप के साथ 2 साल तक काम किया था।
  • उन्हें घड़ियाँ इकट्ठा करने का शौक है और उनके पास लगभग 30 घड़ियाँ हैं।
  • वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दिए है।